दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
राजस्थान 11 अक्तूबर। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख में बदलाव किया गया है। अब 25 नवंबर को मतदान होगा। मतदान की तारीख 23 नवम्बर तय की गई थी लेकिन 23 नवंबर को राजस्थान में बड़े पैमाने पर विवाह समारोह होने जा रहे हैं, जिसके चलते लोगों को असुविधा हो सकती है। बता दें कि विवाह समारोहों की वजह से वाहनों की कमी सामने आएगी। इस से वोटिंग पर भी असर पड़ने की संभावना है। लिहाज़ा चुनाव आयोग ने इस बात को मद्देनजर रखते हुए ये विचार किया कि मतदान की तारीख में बदलाव किया जाना चाहिए। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए चुनाव 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को कर दिया गया है।
पहले एक चरण में 23 नवंबर को चुनाव होने थे अब इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है जबकि मतदान एक ही चरण में होगा। चुनाव का नतीजा 03 दिसंबर को आएगा।