दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 11 अक्तूबर। जिला सिरमौर के शम्भूवाला इलाके में एक 30 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक की शिनाख्त मदन लाल, निवासी राजबन, पांवटा साहिब के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि युवक पेशे से जेसीबी चालक था। बहरहाल, पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। फ़िलहाल इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज नाहन शव विछेदन के लिए भिजवाया और मृतक के परिजनों को सूचित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
सिरमौर जिले के शम्भूवाला क्षेत्र में युवक की हत्या। पुलिस छानबीन में जुटी।
