दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन 03 सितम्बर। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में एक 64 वर्षीय महिला को बंधक बनाकर शातिर गहनों पर हाथ साफ कर गए। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला अमरपुर निवासी सेवानिवृत्त जेल वार्डन सुबह के समय घर पर अकेली थी। इस दौरान शातिर घर में घुसे और महिला को बंधक बनाकर घर में रखे गहनों पर हाथ साफ कर फरार हो गए। इस वारदात के बाद पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच गहनता से कर रही है।
नाहन में महिला को बंधक बनाकर गहने ले उड़े शातिर। पुलिस छानबीन में जुटी।
