दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
03 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करंसी के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने वाले दो शातिरों को पुलिस की एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी ने दोनों आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया है और उन्हें हिमाचल ले आई है। मंडी जिले से ताल्लुक रखने वाले दोनों आरोपी धोखाधड़ी के बाद गुजरात में छिपे हुए थे। आरोप है कि इन दोनों ने पालमपुर में लोगों से 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। दोनों आरोपियों ने लोगों को धन दोगुना होने का लालच देकर लूटा है। बहरहाल, लोग प्रलोभन में फंस कर क्रिप्टो करंसी में पैसा जमा लगाते रहे। क्रिप्टो करंसी फर्जीवाड़े का मुद्दा देहरा से निर्दलीय विधायक ने विधानसभा में उठाया, जिसकी जाँच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई। टीम में एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल रहे। एसआईटी ने आरोपियों को गुजरात पुलिस की मदद से सोमनाथ जिले से दबोचने में सफलता प्राप्त की है। मामले में पुलिस की ओर से आगामी कार्यवाही की जा रही है।