दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
02 अक्तूबर। कालका – शिमला रेलवे ट्रैक पर दो नए ठहराव बनाये गए हैं। इस ट्रैक पर पहले एक ही ठहराव बड़ोग में था। लोगों की मांग पर दो ट्रेनों के नए ठहराव बनाये गए हैं। रेलवे बोर्ड के मुताबिक शिवालिक एक्सप्रेस और हिमदर्शन ट्रेन अब धर्मपुर और सोलन रेलवे स्टेशन पर भी रुकेंगी। इसके अलावा कालका से सुबह चलने वाली पहली और शिमला से चलने वाली आखिरी ट्रेन की समय सारणी में भी परिवर्तन किया गया है। रेलवे बोर्ड ने नई समय सारिणी उक्त दोनों स्टेशनों के अधीक्षक को भी भेज दी है। एक अक्तूबर से नई समय सारणी लागू हो गई है।
रेलवे बोर्ड अम्बाला के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि हिमदर्शन और शिवालिक एक्सप्रेस दो गाड़ियों के नए ठहराव धर्मपुर और सोलन में बनाये गए हैं। साथ ही समय सारिणी में भी बदलाव किया गया है। जल्द ही सभी ट्रेनों को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बने दो नए ठहराव। पहली और आखिरी ट्रेन के समय में हुआ परिवर्तन।
