दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन(सिरमौर) 01 अक्तूबर।
हिमाचल – हरियाणा की सीमा पर स्थित धार्मिक नगरी त्रिलोकपुर में रविवार को 4500 श्रद्धालुओं ने माथा टेका और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। पिछले रविवार को 40,000 श्रद्धालु त्रिलोकपुर पधारे थे, जबकि इस रविवार को कम संख्या में श्रद्धालु त्रिलोकपुर पहुँचे। श्राद्ध पक्ष शुरू होने के कारण श्रद्धालु कम संख्या में माथा टेकने पहुँचे। बताया जा रहा है कि श्राद्ध या पितृ पक्ष के दिनों में शुभ कार्य करना अशुभ माना जाता है और न ही कोई मन्नत नहीं उतारी जाती है। मन्दिर न्यास की ओर से मन्दिर के कपाट नियमानुसार अपने निर्धारित समय प्रातः 5 बजे खोल दिए गए थे। दिनभर मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं की चहल पहल रही। मन्दिर न्यास समिति के कार्यकारी प्रभारी विजयपाल सिंह ने बताया कि एक अक्तूबर को 4500 श्रद्धालुओं ने त्रिलोकपुर पहुंच कर माता के दर्शन किये। श्राद्ध पक्ष के चलते श्रद्धालु कम संख्या में त्रिलोकपुर पहुँचे।
सिरमौर के माता बाला सुंदरी मन्दिर त्रिलोकपुर में पहुँचे 4500 श्रद्धालु। मंगलमय जीवन की कामना की।
