Advertisement

शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 250 करोड़ की विकास योजनाएं प्रगति पर: हर्षवर्धन चौहान | ठोंठा स्कूल में 30 लाख से बने कमरों का लोकार्पण

शिलाई में 250 करोड़ की विकास योजनाओं से बदल रही तस्वीर, मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने ठोंठा स्कूल में 30 लाख से बने नए कमरे जनता को समर्पित किए

समाचार विस्तार :

नाहन, 13 जून।
हिमाचल प्रदेश के उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनका प्राथमिक लक्ष्य है। जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठोंठा में उन्होंने 30 लाख रुपये की लागत से बने तीन नवनिर्मित कमरों का लोकार्पण किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने और आधुनिक शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर कृतसंकल्प है। शिलाई क्षेत्र में 80% से अधिक शिक्षकों के रिक्त पद भर दिए गए हैं ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा को प्राथमिकता देने और शिक्षकों से बच्चों की शिक्षा स्तर में सुधार के लिए विशेष प्रयास करने का आग्रह किया।

मंत्री चौहान ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 250 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाएं स्वीकृत करवाई गई हैं, जिनमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण शामिल है। उन्होंने कहा कि आज शिलाई के लगभग सभी गांव सड़कों से जुड़े हैं और टिंबी संपर्क मार्ग के निर्माण से कोटा पाब व आसपास के गांवों को लाभ मिलेगा।

ठोंठा और बाग हावड़ा पेयजल योजनाओं के लिए क्रमशः 5.80 करोड़ और 3.50 करोड़ रुपये की योजनाएं प्रगति पर हैं, जिससे कई गांवों की पेयजल समस्या का समाधान होगा। नाबार्ड योजनाओं में शिलाई क्षेत्र को 65वें से 20वें स्थान तक लाया गया है और 2027 तक इसे टॉप 10 में लाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यकाल में नाबार्ड के माध्यम से 105 करोड़ रुपये की योजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं।

मंत्री ने कहा कि सरकार प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित कर किसानों की आर्थिकी को सशक्त बना रही है। हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बना है जहां प्राकृतिक खेती उत्पादों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। किसानों को प्राकृतिक गेहूं पर 60 रुपये, मक्की पर 40 रुपये और हल्दी पर 90 रुपये प्रति किलो समर्थन मूल्य प्रदान किया जा रहा है।

समारोह के दौरान मंत्री ने ठोंठा में क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में मार्केटिंग कमेटी अध्यक्ष सीता राम शर्मा, बीडीओ राजेश नेगी, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, प्रधान निशा कुमारी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अजय चौहान, एसएमसी प्रधान लायक राम, वर्धमान टेक्सटाइल के विरेन्द्र कुमार और संदीप गुलेरिया समेत अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।