Advertisement

पांवटा साहिब में महिला तस्कर से 9 ग्राम स्मैक और नकदी बरामद, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

पांवटा साहिब में नशा विरोधी अभियान के तहत महिला तस्कर गिरफ्तार, घर से 9 ग्राम स्मैक और ₹14,000 नकद बरामद

सिरमौर पुलिस की डिटेक्शन सैल ने पांवटा साहिब में नशा विरोधी अभियान के दौरान महिला तस्कर पिंकी देवी को गिरफ्तार किया। उसके घर से 9 ग्राम स्मैक और ₹14,000 की नगदी बरामद हुई है। NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

समाचार विस्तार :

पांवटा साहिब (सिरमौर)। सिरमौर जिला में पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत एक बार फिर बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पांवटा साहिब पुलिस उपमंडल की डिटेक्शन सैल ने वीरवार को महिला तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से 9 ग्राम स्मैक और ₹14,000 नकद बरामद किए हैं।

गिरफ्तार की गई महिला की पहचान पिंकी देवी पत्नी दीप राम, निवासी वार्ड नंबर 10, देवीनगर, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। डिटेक्शन सैल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त महिला के रिहायशी मकान पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान महिला के कब्जे से 9 ग्राम स्मैक और ₹14,000 नगद बरामद हुए, जो नशे की अवैध तस्करी से संबंधित माने जा रहे हैं।

पुलिस ने महिला तस्कर के खिलाफ पांवटा साहिब थाने में ND&PS एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा शुक्रवार को महिला को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि पूछताछ के माध्यम से नशा तस्करी के नेटवर्क की और जानकारी हासिल की जा सके।

पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने बताया कि नशा के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। पांवटा साहिब क्षेत्र में लगातार मिल रही सफलता पुलिस की सख्ती और सतर्कता का परिणाम है।