कालाअंब विद्युत उपमंडल में 12000 स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेज़ी पर, उपभोक्ताओं को मिलेगी सटीक बिलिंग सुविधा
समाचार विस्तार :
कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद निगम लिमिटेड द्वारा कालाअंब विद्युत उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 12,000 स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह पहल प्रदेश में पारदर्शी और तकनीकी रूप से उन्नत विद्युत प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस योजना के तहत, पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटरों को हटाकर अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। कार्य की जिम्मेदारी दो निजी एजेंसियों को सौंपी गई है, जिन्होंने अब तक 2500 स्मार्ट मीटर स्थापित कर दिए हैं। शेष 9500 स्मार्ट मीटर अगले दो महीनों में लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
हि. प्र. राज्य विद्युत परिषद निगम लि., कालाअंब के सहायक अभियंता महेश चौधरी ने बताया कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को वास्तविक समय में बिजली खपत की जानकारी मिलेगी। इससे न केवल बिजली बिल सटीक और पारदर्शी होंगे, बल्कि उपभोक्ता अपनी बिजली खपत पर नजर रखकर ऊर्जा की बचत भी कर सकेंगे।
इसके साथ ही स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी की घटनाओं पर भी नियंत्रण लगेगा। इस तकनीक से मीटर रीडिंग की प्रक्रिया स्वचालित हो जाएगी, जिससे बिलिंग में मानवीय त्रुटियों और विवादों की संभावना लगभग समाप्त हो जाएगी।