Advertisement

ददाहू-‍बेचड़ का बाग सड़क पर टायरिंग में लापरवाही? वीडियो वायरल होने पर PWD ने दिए दोबारा कार्य के निर्देश

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया लोक निर्माण विभाग, ददाहू-‍बेचड़ का बाग सड़क पर 20 मीटर में दोबारा होगी टायरिंग

समाचार विस्तार :

नाहन (सिरमौर)।
ददाहू-‍बेचड़ का बाग सड़क पर घटिया टायरिंग को लेकर वायरल वीडियो ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को हरकत में ला दिया है। शनिवार को एक स्थानीय ग्रामीण द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में सड़क की टायरिंग को हाथों से उखाड़ते देखा गया, जिससे सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए।

वीडियो के वायरल होते ही सोमवार को अधीक्षण अभियंता ए.के. शर्मा, अधिशासी अभियंता आलोक जनवेजा, सहायक अभियंता दिलीप चौहान और कनिष्ठ अभियंता नरेश कुमार की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हालांकि टायरिंग कार्य में किसी बड़ी लापरवाही से इनकार किया, लेकिन वीडियो में दिखाए गए क्षेत्र को संज्ञान में लेते हुए करीब 20 मीटर के हिस्से में दोबारा टायरिंग करने के निर्देश ठेकेदार को दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : *70 लाख की लागत से नाहन-रेणुकाजी मार्ग का कायाकल्प, पांच किलोमीटर सड़क पर हुआ टायरिंग कार्य*

अधिकारियों ने सड़क निर्माण में उपयोग की गई सामग्री और कार्यप्रणाली की जांच भी की। उन्होंने वीडियो बनाने वाले ग्रामीण को मौके पर बुलाकर स्थिति स्पष्ट की। ग्रामीण का कहना था कि सड़क के जिस हिस्से पर उसका घर है, वहां टायरिंग सही से नहीं की गई थी। इससे नाराज होकर उसने वीडियो बना कर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ए.के. शर्मा ने बताया कि ददाहू-‍बेचड़ का बाग सड़क के निरीक्षण में कोई बड़ी निर्माण दोष नहीं पाया गया है। फिर भी पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने के लिए उस हिस्से में दोबारा टायरिंग के आदेश दिए गए हैं।