Advertisement

काला अंब में 100 करोड़ की लागत से बने ESIC अस्पताल का उद्घाटन 31 मई को करेंगे केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया

काला अंब में ESIC के 30 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक अस्पताल का उद्घाटन 31 मई को, 1 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ

समाचार विस्तार :

कालाअंब (सिरमौर), हिमाचल प्रदेश:
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आगामी 31 मई 2025 को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के काला अंब में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा निर्मित अत्याधुनिक 30 बिस्तरों वाले अस्पताल का भव्य उद्घाटन करेंगे। यह अस्पताल भविष्य में 100 बिस्तरों तक विस्तारित किया जा सकेगा, जो कि पूरे क्षेत्र में बीमित कर्मचारियों और उनके परिवारों को सशक्त और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा।

🎯 क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम

इस अस्पताल के निर्माण में लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत आई है और इससे 1 लाख से अधिक लाभार्थियों को सीधा फायदा मिलने की संभावना है। इससे न केवल सिरमौर बल्कि आसपास के जिलों जैसे सोलन, पांवटा साहिब, और नाहन के लोगों को भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच मिलेगी।

👷‍♂️ निर्माण श्रमिकों को मिलेगा सम्मान

एक विशेष पहल के तहत डॉ. मांडविया अस्पताल निर्माण में प्रत्यक्ष रूप से शामिल निर्माण श्रमिकों को भी सम्मानित करेंगे, जो सामाजिक सम्मान और योगदान की सराहना की दिशा में एक सकारात्मक संदेश है।

🏗️ तकनीकी विशेषताएं और सुविधाएं

वर्ष 2019 में स्वीकृत यह परियोजना 28 मार्च 2022 को शुरू हुई थी। कुल निर्मित क्षेत्र 16,293.30 वर्ग मीटर में फैला है, जिसमें:

मुख्य अस्पताल भवन (G+2) – 13,532.77 वर्ग मीटर

स्टाफ क्वार्टर – 2,094.74 वर्ग मीटर

सहायक सुविधाएं – 65.79 वर्ग मीटर

अस्पताल में निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध होंगी:

सामान्य चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग और दंत चिकित्सा विभाग

मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर

सीएसएसडी (Central Sterile Supply Department)

मेडिकल गैस पाइपलाइन प्रणाली

ओपीडी (बाह्य रोगी) और आईपीडी (आंतरिक रोगी) सेवाएं

वहीं, लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष संजय सिंगला और चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष दीपन गर्ग ने अस्पताल के उदघाटन कार्यक्रम को लेकर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि यह पूरे कालाअंब क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे हजारों श्रमिकों तथा स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधा मिलेगी।