Advertisement

धारटीधार में बुजुर्ग महिला के हाथ में फटा मोबाइल, आसमानी बिजली से हुआ हादसा

सिरमौर: आसमानी बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला के हाथ में फटा मोबाइल, झुलसी महिला अस्पताल में भर्ती 

समाचार विस्तार :

नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के धारटीधार क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग महिला के हाथ में उस समय मोबाइल फोन फट गया जब वह उसे चार्जिंग से हटा रही थी। हादसे में महिला बुरी तरह झुलस गई और उसे गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल ददाहू में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना चिया मम्याना गांव की है। 67 वर्षीय मेहंदी देवी जब अपना मोबाइल फोन चार्जिंग से निकाल रही थीं, तभी अचानक आसमानी बिजली गिरने से मोबाइल में तेज धमाका हुआ। मोबाइल फटने के साथ ही उनकी चुनरी में आग लग गई। आग लगते ही घबराकर महिला जमीन पर गिर गई, जिससे उसके सिर पर भी गंभीर चोटें आईं।

हादसे में महिला के दाएं हाथ और गर्दन पर गहरे घाव हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

कढवाडी बागढ़त पंचायत के उपप्रधान नरेश ठाकुर ने जानकारी दी कि आसमानी बिजली गिरने से गांव में स्थापित बिजली के ट्रांसफार्मर को भी क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि यह हादसा बिजली उपकरणों के प्रति लापरवाही नहीं, बल्कि एक प्राकृतिक आपदा का परिणाम है।

इस घटना ने स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है और क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्रशासन की ओर से सलाह दी जा रही कि खराब मौसम के दौरान मोबाइल जैसे उपकरणों का प्रयोग अत्यंत सावधानी से करें, विशेषकर चार्जिंग के समय।