उपरली धमौली गांव में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, महिलाओं को पौष्टिक आहार व बेटियों के अधिकारों पर जागरूक किया गया
विस्तृत समाचार :
शहजादपुर, 9 मई।
हरियाणा के शहजादपुर खण्ड के गांव उपरली धमौली में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सीडीपीओ मिक्शा रंगा के मार्गदर्शन में और सुपरवाइजर मनप्रीत कौर की अध्यक्षता में किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और परिवारों को बेटियों के अधिकार, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा।
सुपरवाइजर मनप्रीत कौर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में लड़का और लड़की में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। दोनों को समान अधिकार मिलने चाहिए – चाहे वो शिक्षा हो, स्वास्थ्य या सम्मान से जीवन जीने का हक। उन्होंने कहा कि गांव में सेक्स रेश्यो कम है, जो चिंता का विषय है। इसीलिए सभी महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने की शपथ दिलाई गई और प्रतीक रूप में बेटियों के नाम पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं को पोषण संबंधी सुझाव भी दिए गए। सुपरवाइजर मनप्रीत कौर ने बताया कि सभी महिलाओं को अपने खान-पान में मोटे अनाज जैसे बाजरा, ज्वार, रागी आदि को शामिल करना चाहिए। साथ ही हरी पत्तेदार सब्ज़ियों का सेवन करें और बच्चों को जंक फूड से दूर रखें ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर बना रहे।
इस जागरूकता अभियान में गांव की सरपंच सुमन देवी, एएनएम निर्मला देवी, आशा वर्कर बबीता, और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रूपा व अनीता भी उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने और बेटियों के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लिया।