गुवाहाटी में महिला ने हिमाचल की आईपीएस अधिकारी की पत्नी से ली 10 लाख की उधारी, अब लौटाने से कर रही इनकार
समाचार विस्तार:
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की पत्नी के साथ दस लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यह धोखाधड़ी वर्ष 2022 में असम के गुवाहाटी में हुई, जब आरोपी महिला सलमा खातून ने आईपीएस अधिकारी की पत्नी को विश्वास में लेकर यह रकम उधार ली थी। अब आरोपी महिला पैसे लौटाने से साफ इनकार कर रही है। शिकायत पर छोटा शिमला थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता अंजू ओझा, निवासी आईपीएस सेट नंबर 10, टाइप-4 ऑफिसर्स कॉलोनी, कसुम्पटी, शिमला ने बताया कि उनके पति वर्ष 2020 से 2022 तक गुवाहाटी (असम) में तैनात थे। इसी दौरान सलमा खातून अपने पति इमरान (जो सीआरपीएफ में कांस्टेबल हैं) के साथ गुवाहाटी के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में रहती थी।
इस दौरान सलमा खातून ने अंजू ओझा से दस लाख रुपये उधार लिए और यह भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही राशि लौटा देगी। परंतु, समय बीतने के बावजूद जब पैसा नहीं लौटाया गया, तो शिकायतकर्ता ने कई बार संपर्क किया। अब सलमा खातून साफ तौर पर पैसे लौटाने से मना कर रही है।
इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए अंजू ओझा ने छोटा शिमला पुलिस थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने पुष्टि की है कि आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।