Advertisement

पांवटा साहिब में मंदिर के लंगर भवन से 176 ग्राम चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार

नगर देवता मंदिर में रखी थी चरस, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई; NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज 

विस्तृत समाचार:

पांवटा साहिब (सिरमौर), 5 मई: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को विशेष जांच दल (Special Investigation Team – SIT) को गश्त और खोजबीन के दौरान एक महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई।

सूचना के अनुसार, गांव बहराल निवासी रामेश्वर पुत्र कमर चंद, जो स्थानीय नगर देवता के मंदिर में रख-रखाव का काम करता है, मंदिर परिसर के लंगर भवन में चरस और गांजा छिपाकर रखता है और वहीं से खरीद-फरोख्त का कार्य भी करता है।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 176 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की।

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी रामेश्वर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के साथ इस अवैध धंधे में और कौन-कौन शामिल हो सकता है। एसपी सिरमौर ने मामले की पुष्टि की है।