नाहन में उपायुक्त कार्यालय ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों को दी श्रद्धांजलि, प्रशासनिक अधिकारियों ने साझा किया दुख
समाचार विस्तार :
नाहन (सिरमौर): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की याद में आज जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा उपायुक्त कार्यालय, नाहन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने इस मौके पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा कि इस दुखद क्षण में देश और प्रदेश के लोग पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या मानवता के खिलाफ एक गंभीर अपराध है, जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
श्रद्धांजलि सभा में सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान सहित उपायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर हमले में जान गंवाने वाले लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।