Advertisement

सिरमौर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार से मिली 26.70 ग्राम चरस – चालक गिरफ्तार

सिरमौर के रेणुका में पुलिस ने चरस की तस्करी का किया पर्दाफाश, कार चालक गिरफ्तार

समाचार विस्तार :

नाहन (सिरमौर): जिला सिरमौर के रेणुका क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 23.04.2025 को पुलिस थाना रेणुका की टीम ने ट्रैफिक चैकिंग के दौरान एक कार (नंबर HP71A-2840) से 26.70 ग्राम चरस बरामद की।

इस कार्रवाई में कार चालक रविन्द्र ठाकुर पुत्र श्री अमर सिंह, निवासी गांव व डाकघर पनार, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर (हि.प्र.), उम्र 36 वर्ष को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चरस को कार के डैशबोर्ड में छिपाकर रखा पाया, जिसे छोटी बत्तियों के रूप में एक कागज में लपेटा गया था।

रेणुका पुलिस ने रविन्द्र ठाकुर के विरुद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि नशे के इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके और अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

जिला स्तर पर चल रहा है सघन अभियान:

पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर (मुख्यालय नाहन) के अनुसार, इस वर्ष अब तक नशा विरोधी अभियानों के तहत सिरमौर पुलिस ने भारी मात्रा में चरस, अफीम, चुरा पोस्त, गांजा, स्मैक, हेरोइन, नशीली गोलियां, शीशियां, ट्रामाडोल कैप्सूल और पाउडर बरामद किया है।

जिलेभर में पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से तस्करों की धरपकड़ में जुटी हैं और जगह-जगह ट्रैफिक चैकिंग, गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। नशे के खिलाफ यह सख्त रुख सिरमौर को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।