Advertisement

भारतीय योग संस्थान ने मनाया 59वां स्थापना दिवस, सामूहिक योगाभ्यास व नि:शुल्क सेवाओं का मिला संदेश

भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ ने 59वें स्थापना दिवस पर आयोजित किया योग महोत्सव, नि:शुल्क योग शिक्षा से साधकों को किया सशक्त

विस्तृत समाचार:

नारायणगढ़, 10 अप्रैल।

भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ शाखा ने अपने 59वें स्थापना दिवस को पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र प्रमुख राजेश शर्मा ने की, जबकि दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यापिका मीनाक्षी वालिया और रीटा गुप्ता ने किया। समारोह में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में योग साधकों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थित साधकों ने सामूहिक योगाभ्यास और प्राणायाम सत्र में भाग लिया। इस सत्र ने न केवल योग की महत्ता को रेखांकित किया बल्कि इसके नियमित अभ्यास से होने वाले लाभों को भी उजागर किया।

इस अवसर पर संस्थान के जॉन प्रधान संजय धीमान ने अपने संबोधन में संस्थान की स्थापना, उद्देश्यों और सेवाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा,

“भारतीय योग संस्थान भारतीय संस्कृति, परंपरा और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना में अटूट विश्वास रखता है। हमारा उद्देश्य है कि योग को जीवनशैली बनाकर समाज को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त किया जाए।”

उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान द्वारा नि:शुल्क योग शिक्षा प्रदान की जाती है और साधकों को नियमित रूप से प्रशिक्षित किया जाता है, जिससे वे स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकें।

राजेश शर्मा और मनजीत ने संस्थान की गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन का एक आदर्श मार्ग है, जो आज के तनावपूर्ण वातावरण में एक सकारात्मक विकल्प प्रस्तुत करता है।

कार्यक्रम में शामिल अनेक साधकों ने अपने अनुभव साझा किए। 68 वर्षीय अंगूरी देवी ने बताया कि

“मैं घुटनों और कमर के दर्द से लंबे समय से परेशान थी, लेकिन नियमित योगाभ्यास के कारण मुझे अब बहुत राहत मिली है। योग वास्तव में जीवन को नई दिशा देता है।”

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख योग साधकों में सुदेश, संतोष, कविता, नीलम, कनिका अग्रवाल, अमित वालिया, रामनाथ धीमान, पंडित रमाशंकर, रविंद्र गुलाटी, अजीत त्यागी, एडवोकेट लाजपत भारापुर और राजेश वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

भारतीय योग संस्थान की ओर से आमजन को नि:शुल्क योग शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। इच्छुक व्यक्ति नारायणगढ़ स्थित अहलूवालिया धर्मशाला में प्रातः एवं सायं 5:00 से 6:00 बजे तक योग सत्र में भाग ले सकते हैं।

सम्पर्क करें:
भारतीय योग संस्थान, नारायणगढ़
स्थान: अहलूवालिया धर्मशाला
समय: प्रातः/सायं 5:00 – 6:00 बजे
मोबाइल: 9896 741 600