सुक्खू सरकार असंवेदनशील, झूठे दावों से जनता को गुमराह कर रही है – जयराम ठाकुर
शिमला : हिमाचल प्रदेश में विपक्ष ने सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार को असंवेदनशील करार देते हुए कहा कि “अगर एक भी हिमाचली को दर्द होगा तो भारतीय जनता पार्टी आवाज़ उठाएगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार झूठे दावों के सहारे जनता को गुमराह कर रही है और विपक्ष की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ऐसे कामों का श्रेय ले रही है, जो अभी तक शुरू भी नहीं हुए हैं। खासतौर पर केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे स्वास्थ्य संस्थानों और कैंसर केयर सेंटरों का क्रेडिट भी खुद लेने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि “यह सरकार जनता के हितों की रक्षा करने में विफल रही है और हर मोर्चे पर झूठ बोल रही है।”
विपक्ष के अनुसार, सरकार ने 23 लाख महिलाओं को सम्मान निधि देने की गारंटी दी थी, लेकिन अब तक सिर्फ 30 हजार महिलाओं को ही लाभ मिला है। जयराम ठाकुर ने सवाल उठाया कि “क्या इस तरह से गारंटी पूरी होती है?” उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि “सच यह है कि ढाई साल के कार्यकाल में सरकार के पास अपना कोई ठोस काम नहीं है, सिर्फ झूठे प्रचार के सहारे जनता को गुमराह किया जा रहा है।”
विपक्ष के विरोध को लेकर सरकार की नाराजगी पर जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष का काम है गलत नीतियों का विरोध करना। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि मंदिरों से पैसे लेने के फैसले पर जारी नोटिफिकेशन को अब तक वापस क्यों नहीं लिया गया?
उन्होंने आरोप लगाया कि “सुक्खू सरकार केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का नाम बदलकर उन्हें अपनी उपलब्धि बताने में जुटी है।” मदर टेरेसा मातृ वत्सल योजना को बंद करके ‘सुखशिक्षा योजना’ शुरू की गई, लेकिन यह मूल रूप से केंद्र की ही योजना थी। इसी तरह केंद्र सरकार की वात्सल्य योजना, जो अनाथ बच्चों और उपेक्षित वर्गों के लिए चलाई जाती है, उसका भी कोई ठोस क्रियान्वयन नहीं हुआ।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को चेतावनी दी कि “गलत तथ्यों के आधार पर सदन में सरकार नहीं चलाई जा सकती।” उन्होंने कहा कि जब भी सरकार कोई गलत फैसला लेगी, विपक्ष उसका जमकर विरोध करेगा।
(हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें।)