दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में शुक्रवार को महाविद्यालय सड़क सुरक्षा कल्ब की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं नशा उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नाहन विधानसभा सभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी शिरकत करेंगे, जबकि विशिष्ट अथिति के रूप में सड़क सुरक्षा क्लब नाहन के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर शिरकत करेंगे।