दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला आने वाले पर्यटकों के वाहनों में कूड़े के लिए बैग रखना होगा। शिमला शहर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर निगम ये नया नियम लागू कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस मुद्दे पर टैक्सी और ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ बैठक भी की जाएगी। इस के बाद इस नियम को लागू कर दिया जाएगा।
नगर निगम के मुताबिक शिमला के करीब 66,000 लोगों के घरों से कूड़ा उठाया जा रहा है। बावजूद इसके क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों, नालों और सड़कों पर कूड़े कचरे के ढेर लगे हुए हैं। बाहर से आने वाले पर्यटक ज्यादातर कूड़ा खुले में फेंक रहे हैं।
नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला में हजारों पर्यटक निजी वाहनों के अलावा टैक्सीयों, टेम्पू ट्रेवलर और बसों के जरिये पहुँचते हैं और खाने पीने की चीजों का कचरा खुले में फेंक देते हैं। इससे शहर में गंदगी तो फैल ही रही है, वहीं, पर्यावरण को भी खतरा बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि अब टैक्सी यूनियन के साथ बैठक करके उन्हें वाहनों में कूड़े के लिए बैग रखने के निर्देश दिए जायेंगे। सभी वाहन चालकों को इसके लिए जागरूक भी किया जाएगा।
इसके अलावा बैग में जमा हुए कचरे के निस्तारण के लिए पूरे शहर में स्थान निर्धारित किए जाएंगे और निर्धारित स्थानों से नगर निगम कूड़े को निष्पादन के लिए उठाएगा।