Advertisement

Crime : पांवटा साहिब में एक कार से 13 पेटी अवैध शराब बरामद

दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब पुलिस ने अवैध रूप से ले जाइ जा रही 13 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की हैं। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब पुलिस थाना टीम गश्त के दौरान बद्रीपुर सड़क पर मौजूद थी। इस दौरान नाहन की ओर से एक तेजगति कार आई, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 13 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग की बरामद हुई। मौके पर कार चालक शराब से सम्बंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। लिहाजा, पुलिस ने कार चालक अशोक कुमार, निवासी गांव भुंगरनी, शिवपुर, तहसील पांवटा साहिब के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।