दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर). जिला मुख्यालय नाहन में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया. समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर मुख्यातिथि ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. जिला पुलिस सहित होमगार्ड, स्काउट एंड गाइडस, होमगार्ड और विभिन्न स्कूलों की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया और मुख्यतिथि को सलामी दी. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. समारोह के दौरान पुलिस और विभिन्न विभागों के कर्मियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान उद्योगमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सभी जिलावासियों और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी.
Sirmaur : जिला मुख्यालय नाहन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, उद्योग मंत्री ने फहराया तिरंगा
