दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। वन विभाग कालाअंब के पड़ताल नाका की टीम ने हरियाणा से हिमाचल की सीमा में प्रवेश कर रहे अवैध खनन में संलिप्त दो ट्रैक्टरों को पकड़ा। वन विभाग के बीओ बलबीर सिंह व वन रक्षक चेतराम ने ट्रैक्टरों में लदी भवन निर्माण सामग्री के सम्बन्ध में ट्रैक्टर चालकों से कागजात पूछे तो वह मौके पर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। लिहाजा, टीम ने दोनों ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करते हुए 25000 रुपये जुर्माना किया। वन विभाग के आरओ हर्षवर्धन ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों ट्रैक्टर चालक सामग्री से मौके पर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।
Sirmaur : कालाअंब में वन विभाग की टीम ने खनन सामग्री ले जाते दो ट्रैक्टर धरे, 25000 रूपये लगाया जुर्माना
