दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार 28 व 29 जनवरी को जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वो विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष 28 जनवरी को दोपहर 2ः00 बजे लाना पालर में आयोजित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। 29 जनवरी को भौंण कडियाना में प्रातः 11ः00 बजे राजकीय माध्यमिक पाठशाला भौंण व पंचायत घर भौंण कडियाना के नये भवन का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वो जन समस्याएं भी सुनेंगे।
Sirmaur : विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार 28 और 29 जनवरी को होंगे सिरमौर प्रवास पर
