Advertisement

Ambala : नारायणगढ़ में खोला जाएगा बागवानी महाविद्यालय, स्टेडियम में लगेगा हॉकी एस्ट्रोटर्फ

दैनिक जनवार्ता
नारायणगढ़/अम्बाला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए एक बागवानी कॉलेज की स्थापना और स्थानीय स्टेडियम में हॉकी एस्ट्रोटर्फ लगाने की घोषणा की। यह बागवानी कॉलेज महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल से संबद्ध होगा। इससे क्षेत्र के युवाओं को बागवानी के क्षेत्र में विश्व स्तरीय शिक्षा और शोध के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बड़ागढ़ स्टेडियम में हॉकी एस्ट्रोटर्फ लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि स्टेडियम में हॉकी खिलाडियों के लिए हाई-मास्ट लाइटें भी लगाई जाएंगी, ताकि सांयकाल के बाद भी हमारे खिलाड़ी अभ्यास जारी रख सकें। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचकर धरती को नमन किया और हलका वासियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 43.28 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली 10 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।