Advertisement

Baddi : दवा उद्योग में आयकर विभाग की दबिश, दिन भर खंगाला उद्योग का रिकॉर्ड

दैनिक जनवार्ता
बीबीएन (सोलन)। बीबीएन के झाड़माजरी क्षेत्र में एक दवा निर्माता कंपनी कैप टैब फार्मा में बुधवार को केंद्रीय आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। विभाग की टीम ने दिनभर उक्त कंपनी का रिकॉर्ड खंगाला और दस्तावेज कब्जे में लिए। हालांकि पूरी कार्रवाई गोपनीय तरीके से की गई, जिसे रूटीन कार्रवाई बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय आयकर विभाग की टीम बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे उक्त उद्योग में पहुंच गई थी। टीम देर शाम तक दस्तावेज खंगालती रही। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने पुलिस विभाग से फ़ोर्स की मांग की गई। बद्दी के पुलिस अधीक्षक ने एक दर्जन पुलिस जवान आयकर विभाग की टीम को मुहैया करवाए। टीम पुलिस जवानों के साथ पहले चंडीगढ़ गई और इसके बाद चंडीगढ़ से बद्दी पहुंची और उक्त उद्योग में दबिश दी।