दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में नए बने ईएसआईसी अस्पताल को जाने वाली सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है। उक्त अस्पताल जल्द शुरू होने वाला है। अस्पताल में जहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तो मिलेंगी, लेकिन वहीं इस अस्पताल को मुख्य सड़क (कालाअंब – त्रिलोकपुर रोड) से जोड़ने वाली सम्पर्क सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है। मौजूदा स्थिति ये है कि इस सड़क पर जगह जगह गड्ढे पड़े हुए हैं, गड्ढों में पानी और कीचड़ भरा हुआ है। कई जगह से टाइलें भी उखड़ी हुई हैं। दूसरे सड़क की चौड़ाई भी एक समान नहीं है। सड़क कहीं 12 फ़ीट तो कहीं 18 फ़ीट चौड़ी बताई जा रही है। ऐसी हालत में अस्पताल आने जाने के लिए मरीजों और तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं, अस्पताल के रोगी वाहन (एम्बुलेंस) को भी रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि जो सड़क ईएसआईसी अस्पताल को जाती है उसका 500 मीटर का भाग हिमाचल प्रदेश की सीमा में आता है और 1.76 कि. मी. का हिस्सा पड़ोसी राज्य हरियाणा की सीमा से होकर गुजरता है। ईएसआईसी अस्पताल के अलावा इस सड़क से आधा दर्जन औद्योगिक इकाईयां और झिरी वाला गांव भी जुड़ा हुआ है। बहरहाल, अस्पताल शुरू होने से पहले उक्त सड़क का सुधारीकरण किया जाना जरूरी है, ताकि मरीजों व ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा इस सड़क पर टिप्पर और डंपर की आवाजाही भी पूर्णतया प्रतिबंधित की जानी चाहिए ताकि सड़क सुरक्षित आवागमन के लिए सुचारु रहे। इस सन्दर्भ में लोक निर्माण विभाग, नारायणगढ़ (अंबाला), हरियाणा के सहायक अभियंता दिनेश शर्मा ने बताया कि हरियाणा क्षेत्र में उक्त सड़क के भाग पर इंटरलॉक टाइलें लगा कर पक्का किया गया है, लेकिन खनन में लगे टिप्पर और डंपरों के आवागमन के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। इस बारे में जिला उपायुक्त अंबाला को भी अवगत कराया गया है। जल्द ही इस समस्या का समाधान होने की उम्मीद है। उद्योग विभाग कालाअंब के सदस्य सचिव रचित शर्मा ने बताया कि हिमाचल क्षेत्र में उक्त सड़क का भाग थोड़ा ही क्षतिग्रस्त है। इसे ठीक करने के लिए सम्बंधित ठेकेदार को कहा गया है।
Sirmaur : कालाअंब ईएसआईसी के अस्पताल का सम्पर्क मार्ग खस्ताहाल, टिप्पर और डंपरों की आवाजाही से हो रहा मार्ग क्षतिग्रस्त
