दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की सफाई व्यवस्था सुचारु नहीं चल रही है। इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग क्षेत्र में आता है। इसी के मद्देनजर क्षेत्र की सफाई का जिम्मा भी विभाग ने उठा रखा है। विभाग ने कालाअंब क्षेत्र की सफाई निजी ठेकेदार को सौंप रखी है, लेकिन कूड़ा कचरा उठाने के व्यापक प्रबंधक न होने के कारण जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इससे बीमारियों के फैलने के खतरा बनाया हुआ है। कचरा उड़कर नालियों में फंसने से नालियाँ अवरुद्ध हो जाती हैं। बता दें कि क्षेत्र की आबादी अधिक होने के कारण रोजाना भारी मात्रा में कूड़ा कचरा जमा हो जाता है। जिसका निपटान यदि हररोज न किया जाए तो गंदगी के ढेर लग जाते हैं। दूसरे क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर जागरूकता का भी भारी अभाव है। बहरहाल, लोगों में जागरूकता का अभाव होने के कारण कूड़ा कचरा निर्धारित स्थान पर न फेंककर जहाँ तहाँ फेंका जा रहा है। होटलों, ढाबों और उद्योगों में स्थित कैंटीनों का कचरा भी सड़कों पर धड़ल्ले से फेंका जा रहा है। उधर, टीसीपी अधिकारी नाहन राजीव चौहान ने बताया कि कालाअंब, मोगीनंद और खैरी – त्रिलोकपुर से हररोज कूड़ा उठाने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं। रोजाना विभाग इसकी जांच भी कर रहा है। लोगों को जागरूक करने और सफाई व्यवस्था में सहयोग देने के लिए खंड विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत कालाअंब को भी पत्र लिखा गया है। जल्द ही उचित समाधान कर दिया जाएगा।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2025-01-09
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |