दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत जोहड़ों क्षेत्र में स्थित एक उद्योग में अचानक आग लगने से पांच लाख रूपये का नुकसान हो गया। जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे की है। कालाअंब के जोहड़ों में स्थित स्पेन इंडिया स्कैफ फोल्डिंग्स कम्पनी में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। इस दौरान अग्निश्मन विभाग की जोहड़ों स्थित चौकी को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही अग्निशामक वाहन के साथ अग्निश्मन कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तीन घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस आगजनी में मोटर, केबल, विद्युत पेनल सहित ईंधन जलकर राख हो गए। फिलहाल इनकी क़ीमत पांच लाख रूपये आँकी गई है। असली नुकसान का आकलन करने के बाद पता चलेगा। अग्निश्मन चौकी कालाअंब के प्रभारी रमेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस आगजनी में लगभग पांच लाख रूपये का नुकसान हुआ है, जबकि 50 लाख रूपये की संपत्ती को बचा लिया गया है।
Sirmaur : कालाअंब के एक उद्योग में आगजनी, लाखों का नुकसान होने का अनुमान
