दैनिक जनवार्ता
कालाअंब। विद्युत उपमंडल कालाअंब के तहत डिफाल्टर विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली बिलों के बकाया भुगतान को लेकर विद्युत विभाग सख्त कार्रवाई रहा है। इस कार्रवाई के तहत शीघ्र ही ऐसे उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे, जिन्होंने लंबे समय से विद्युत बिलों का भुगतान नहीं किया है। इससे पूर्व पहले चरण में विभाग करीब 48 लाख रूपये के बकाया विद्युत बिलों की वसूली नोटिस जारी करने के बाद कर चुका है। अब दूसरे चरण की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जा रही है। जानकारी के मुताबिक उपमंडल कालाअंब के डिफाल्टर उपभोक्ताओं को लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान न करने पर जल्द नोटिस जारी किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इनमें घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं से लगभग 42 लाख रूपये के विद्युत बिलों की रिकवरी की जानी है। विभाग के मुताबिक नोटिस मिलने के बाद यदि निर्धारित अवधि के अंदर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो उपभोक्ताओं के तत्काल प्रभाव से विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे। विद्युत उपमंडल कालाअंब के सहायक अभियंता वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि कई उपभोक्ता लगातार बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं, जिससे विभाग को आर्थिक नुकसान हो रहा है। विभाग को नई विद्युत परियोजनाओं, बिजली संयंत्रों और अन्य खर्चो के लिए धन की जरूरत है। लिहाजा बकाया राशि वसूल करना जरूरी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि लंबित बिलों का शीघ्र भुगतान करें। उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल का भुगतान करना चाहिए ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-12-17
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |