दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में शुष्क ठंड पड़ने से सर्दीजन्य रोगों खांसी, जुकाम और बुखार के रोगी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। काफ़ी अरसे से क्षेत्र में बारिश न होने के कारण शुष्क सर्दी का प्रकोप निरंतर जारी है। जानकारी के मुताबिक छोटे बच्चे और बुजुर्ग ठंड के प्रकोप से खांसी, जुकाम से जूझ रहे हैं। कुछ रोगियों में बुखार के लक्षण भी पाए जा रहे हैं। शुष्क हवाओं के कारण त्वचा से सम्बंधित समस्या भी हो रही है। कालाअंब के निजी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सक डॉ. अजय वर्मा और डॉ. अजय गोयल ने बताया कि इलाके में सर्दीजन्य रोग खांसी, जुकाम और बुखार के रोजाना दर्जनों मरीज आ रहे हैं। इनमें हर आयु वर्ग के रोगी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रोगियों को उचित उपचार के साथ साथ सावधानी बरतने की हिदायत भी दी जा रही है। इसके अलावा रोगी और उसके परिजनों को सर्दी से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उधर, कालाअंब स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) औषधालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर राणा ने बताया कि डिस्पेंसरी में खांसी, बुखार और जुकाम के मरीज आ रहे हैं, जिनको उपचार के साथ साथ परामर्श भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र मैं कितने लोग पीड़ित हैं इस बारे में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। उन्होंने जनता से अपील की है कि सर्दी जन्य कोई भी रोग होने पर योग्य चिकित्सक से ही उपचार करवाएं। झोलाछाप व नीम हकीमों के चक्कर में न पड़ें।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-12-16
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |