दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। नवोदय विद्यालय समिति चंडीगढ़ संभाग की ओर से संभागीय एकता समागम 2024-25 का आयोजन पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय संधुआं, रूपनगर, पंजाब में आयोजित किया गया। इस समागम में हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ व जम्मू-कश्मीर के जवाहर नवोदय विद्यालय की लगभग 32 टीमों ने भाग लिया। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि इस समागम में संगीत की तीनों विधाओं गायन, वादन और नृत्य की प्रतियोगिता हुई, जिसमें पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के बच्चों ने युवा वृंदगान के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण पर ‘हर दिशा है पुकारती, तू बेटी है भारती’ गीत का गायन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। नवोदय विद्यालय समिति चंडीगढ़ संभाग की उपायुक्त कैप्टन टीना धीर और सहायक आयुक्त आरके वर्मा ने बच्चों को प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया और संगीत शिक्षक डा. इन्द्रजीत सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि वृंदगान प्रतियोगिता के लिए नाहन में एक मासिक कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें कार्यशाला समन्वयक कुलदीप गुलेरिया व उनके सहयोगियों, संगीत अध्यापक डॉ. इंद्रजीत सिंह के सहयोग और छात्रों की कड़ी मेहनत की बदौलत नाहन जिला सिरमौर का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके बाद अब यह टीम नैशनल इंटेग्रेशन मीट स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी।
Sirmaur : संभागीय प्रतियोगिता जीतकर जेएनवी बना चैंपियन, रुपनगर पंजाब में हासिल किया प्रथम स्थान
