India News Diary : देशभर की मुख्य खबरें 👉 यहाँ पढ़ें एक क्लिक पर

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
जम्मू। जम्मू – कश्मीर में जी-मेल और व्हाट्सएप्प पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि जी – मेल और व्हाट्सएप्प जैसे टूल गोपनीय या संवेदनशील डाटा प्रबंधन के लिए तैयार नहीं किये गए हैं और न ही इनकी सुरक्षा व्यवस्था सरकारी संचार के लिए निर्धारित मानकों को पूरा करती है। लिहाजा, इन सोशल मीडिया टूल्स के माध्यम से सरकारी दस्तावेजों के आदान प्रदान पर प्रतिबन्ध लगाया जा रहा है।

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के 26 सेक्टर में सोमवार की रात हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ स्थित ड्योरा और सेवले क्लब सेक्टर 26 के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने विस्फोट किया और फरार हो गए थे।

महाराष्ट्र। फ़िल्म नगरी मुंबई में अभिनेता सलमान खान की सेहत पर खासा प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इसकी मुख्य वजह उनके चारों ओर बढ़ाई गई अतिरिक्त सुरक्षा बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा कारणों के चलते सलमान खान अपने दैनिक कार्य भी सही से नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनके वजन में बढ़ोतरी होने लगी है।

महाराष्ट्र। सोमवार को रैपर बादशाह ने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से माफ़ी मांगी है। बता दें कि हाल ही में बादशाह ने एम टीवी हसल 4 में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने रैपर डिवाइन एवं मुंबई हिप हॉप को लेकर टिप्पणी की थी। इसी टिप्पणी पर उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर माफ़ी मांगी है।

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो गया। इसी के sath राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब नई सरकार के गठन की तैयारी चल रही है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now