दैनिक जनवार्ता
मंडी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंडी में 29 नवम्बर को युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हरिद्वार, उत्तराखंड की नामी कम्पनी हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड आईटीआई पास युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेगी। ये जानकारी देते हुए आईटीआई मंडी के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह बनयाल ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कम्पनी साक्षात्कार के माध्यम से 200 योग्य अभ्यर्थियों का चुनाव करेगी। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार में युवक एवं युवतियाँ भाग ले सकती हैं। युवकों के लिए फिटर, टर्नर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, वेल्डर और इलेक्ट्रीशियन सहित अन्य तकनीकी पदों के लिए साक्षात्कार होगा। युवतियों के लिए उपरोक्त ट्रेड़ों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक और आर एंड एसी पदों पर भर्ती होगी। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी राजेंद्र कटोच ने बताया कि भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता एनसीविटी/एससीविटी से आईटीआई उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो सहित साक्षात्कार के लिए सुबह नियत तिथि पर पहुँच कर लाभ उठा सकते हैं।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-11-22
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |