दैनिक जनवार्ता
दिल्ली (एनसीआर)। दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि सरकारी दफ़्तरों के 50 फिसदी कर्मचारी अब घर से काम करेंगे। 50 फिसदी कर्मचारी ही कार्यालय आएंगे। दिल्ली में प्रदूषण की रफ़्तार को देखते हुए ग्रेप-4 पहले ही लागू किया जा चुका है। साथ ही कई तरह के प्रतिबन्ध लगाए गए हैं। स्कूल कॉलेज भी बंद किये गए हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक्स पर लिखा हैं कि प्रदूषण कम करने के लिए सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है। इसके तहत 50% कर्मचारी घर से काम करेंगे। इस संदर्भ में आज सचिवालय में अधिकारियों के साथ एक बैठक की जाएगी।
Delhi NCR : बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने लिया ये 👉 निर्णय, जाने क्लिक पर
