Advertisement

Pollution : दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, स्कूलों में छुट्टी के साथ ही grap – 4 घोषित

दैनिक जनवार्ता
दिल्ली। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदुषण बढ़ता जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सोमवार से ग्राप – 4 लागू करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा विद्यालयों में विद्यार्थियों को छुट्टी के आदेश जारी किये गए हैं, जबकि कार्यालय खुला रहेगा। इस दौरान छात्रों को पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर अभिभावक विद्यालय आ सकेंगे। केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में सोमवार सुबह कई इलाकों में एक्यूआई 450 के पार दर्ज किया गया। इनमें आनंद विहार इलाके में 487 दर्ज हुआ है तो वहीं बवाना – 495, मुंडका – 495, शादीपुर – 477, द्वारका सेक्टर-8 – 500, जहांगीरपुरी – 487 और पंजाबी बाग में 495 दर्ज हुआ है। एनसीआर की बात करें तो गुरुग्राम का औसत एक्यूआई 446 दर्ज किया गया। फरीदाबाद का औसत एक्यूआई 320 दर्ज हुआ। नोएडा का औसत एक्यूआई 384 दर्ज हुआ है। आज सुबह गाजियाबाद का एक्यूआई 404 मापा गया। लोनी और वसुंधरा स्टेशन का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। लोनी का एक्यूआई 445 और वसुंधरा का एक्यूआई 432 है। संजय नगर और इंदिरापुरम का एक्यूआई भी गंभीर श्रेणी के निकट बना हुआ है।