🔴DJN DELHI News
दिल्ली। दिल्ली में लगातार बढ़ते एक्यूआई के चलते समिति ने दिल्ली समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप स्टेज – 4 की पाबंदियां लागू कर दी हैं। ये पाबंदियां 18 नवंबर 2024 सोमवार को सुबह आठ बजे से लागू हो जाएंगी। डेली एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार रविवार शाम 4:00 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआइ 441 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शाम 7:00 बजे बढ़कर 457 तक पहुँच गया।
दिल्ली – एनसीआर में बदलते मौसम की वजह से बदल रहे एक्यूआई को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के संचालन के लिए उप समिति ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवता प्रबंधन आयोग ने रविवार को आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसमें उप समिति ने क्षेत्र में फैली वायु गुणवता विजिबिलिटी के साथ साथ मौसम संबंधी स्थितियों और वायु गुणवता सूचकांक के पूर्वानुमानों की विस्तार से समीक्षा की।
Delhi Update : देश की राजधानी दिल्ली में गैस चैम्बर जैसी स्थिति, बढ़ता प्रदूषण बना आफत
