Crime : हरियाणा के दो युवक 228.10 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार, मामला दर्ज

इस खबर को सुनें

🔴DJN Himachal News
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने एक हरियाणा की गाड़ी से 228.10 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने फोरलेन लिंक रोड मलयावर पर नाकाबंदी के दौरान हरियाणा नंबर की गाड़ी रोक कर तलाशी ली तो गाड़ी से 228.10 ग्राम चरस बरामद हुई। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मनीष मंगला और हितेश बक्शी के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों की उम्र 21 वर्ष है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर घुमारवीं थाना में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि चरस की खेप कैसे और कहां से लाई गई। मामले की पुष्टि डीएसपी मदन धीमान ने की है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now