Advertisement

Action : दिल्ली पुलिस का गैंगस्टरों के खिलाफ एक्शन मोड में, कई जगह छापमारी

दैनिक जनवार्ता
दिल्ली। गैंगस्टर के आतंक को खत्म करने के लिए दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है। गैंगस्टर के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है और रात भर गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, हाशिम बाबा, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बबानिया गैंग से जुड़े और वांटेड बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बाहरी दिल्ली के इलाके, द्वारका के इलाके, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नरेला, और संगम विहार जैसे स्थानों में दिल्ली पुलिस की टीमों ने छापेमारी की है। गैंगस्टरों से जुड़े शूटर्स और गुर्गों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच समेत स्पेशल स्टाफ व लोकल थाना पुलिस की टीमें कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं।