दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर का अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेला कल यानि सोमवार से प्रारम्भ हो रहा है। इस पवन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू देव पालकियों को कन्धा देकर रवाना करेंगे और शोभा यात्रा में भी शामिल होंगे। इसी परम्परा के साथ इस पांच दिवसीय रेणुकाजी मेले की शुरुआत सोमवार को की जाएगी। जानकारी के मुताबिक मेले को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र के लोग भी काफ़ी उत्सुक हैं। लोगों को मुख्यमंत्री की ओर से क्षेत्र के विकास को लेकर की जाने वाली घोषणाओं की भी पूरी आस है। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि मेले को लेकर सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री मेले में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे और विधिवत मेले की शुरुआत करेंगे। इसके पश्चात् मंच से क्षेत्रवासियों को भी सम्बोधित करेंगे।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-11-10
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |