🔴DJN, Himachal Pradesh News
मंडी। हिमाचल प्रदेश के आईटीआई डिप्लोमा धारक बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोगिंद्र नगर में 12 नवंबर को साक्षात्कार होगा। आईटीआई जोगिंद्र नगर की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कपूरथला (पंजाब) की आईटीसी लिमिटेड फूड्स डिवीजन में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा धारक प्रशिक्षुओं के कैंपस साक्षात्कार 12 नवंबर को होंगे। इसमें भाग लेने के इच्छुक आईटीआई डिप्लोमा धारक प्रशिक्षु प्रातः 10 बजे आईटीआई परिसर में पहुंच जाएं। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, वायरमैन, मोटर मैकेनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए कोपा ट्रेड में साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसके लिए 18 से 25 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है। उम्मीदवार को चयन के बाद उक्त संस्थान की ओर से 11,600 रुपए प्रति माह वजीफा और 800 रुपए उपस्थिति प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी की ओर से परिवहन सेवा, मुफ्त वर्दी, खाना और चाय भी मुहैया कराया जाएगा।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-11-06
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |