🔴DJN, Himachal Pradesh News
नाहन (सिरमौर)। पांवटा साहिब के दो पत्रकारों द्वारा उद्यमी से 10 लाख रुपए की मांग करने के बहुचर्चित मामले में पांवटा साहिब के औद्योगिक संगठनों ने भी सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मंगलवार को पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद दोनों आरोपी पत्रकारों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दोबारा चार दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक चैंबर ऑफ कॉमर्स पांवटा साहिब ने सोमवार को तथाकथित ब्लैकमेलिंग के खिलाफ आयोजित बैठक में प्रस्ताव पारित किया और इस मामले से जुड़ी जानकारी भी साझा की। पांवटा साहिब चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में आयोजित बैठक में न केवल दो कथित न्यूज पोर्टल की ब्लैकमेलिंग की घटना की कड़ी निंदा की बल्कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल ने कहा कि सभी उद्योग अब एकजुट हो गए हैं और किसी भी प्रकार की ब्लैकमेलिंग का विरोध सभी एकजुट होकर करेंगे। उन्होंने पुलिस और प्रशासन दोनों से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि किसी भी व्यवसाई को मानसिक तौर पर परेशान न किया जा सके।
HP News : झूठी और भ्रामक खबरें प्रसारित करने की धमकी मामले में पांवटा साहिब के उद्यमी हुए एकजुट, की कड़ी कार्रवाई की मांग
