Advertisement

Himachal News : स्थानीय निधि लेखा समिति के अधिकारी पहुंचे रेणुकाजी, बांध निर्माण स्थल का भी किया दौरा

🔴DJN, Himachal Pradesh News
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के दौरे पर आए स्थानीय निधि लेखा समिति के सभापति संजय रत्न और समिति के सदस्य सतपाल सत्ती, केवल सिंह पठानिया व विवेक शर्मा ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन श्री रेणुकाजी विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने श्री रेणुका जी मंदिर में शीश नवाया। नाहन विधान सभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी भी समिति के साथ उपस्थित रहे।
समिति ने परशुराम मंदिर में भी माथा टेका और श्री रेणुकाजी झील की परिक्रमा की। तत्पश्चात स्थानीय निधि लेखा समिति के सदस्यों ने रेणुका जी बांध परियोजना के बांध स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से बांध निर्माण के बारे जानकारी ली।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, उपमंडलाधिकारी नाहन राजीव संख्यान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।