Haryana News : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भारा पुर में लगेगा रोजगार मेला, 👉 यहां पढ़ें पूरा विवरण

इस खबर को सुनें

🔴📰DJN, Haryana News
शहजादपुर (अंबाला)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भारापुर में 21 अक्तूबर को रोजगार एवं शिक्षुता मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठान शामिल होंगे, जो युवाओं को रोजगार के अवसरों का सुनहरा मौका देंगे। उक्त संस्थान के प्रभारी विनोद सिंह शेखावत ने बताया कि इस रोजगार मेले में नामी कंपनियां स्वराज इंजन लि., एचएमटी लि., एचएमएम और टीडीएस ग्रुप भाग लेंगी। ये कंपनियां विभिन्न वर्गों में कुशल उम्मीदवारों को चयनित करेंगी। उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्ष में संस्थान से पासआउट हुए छात्र इस मेले में अपनी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इस मेले में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कारपेंटर, शीट मेटल वर्कर, रेफ्रिजरेशन एंड एयरकंडिशनिंग और पेंटर ट्रेडों के पास आउट छात्र रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आगामी 21 अक्तूबर को प्रातः 10:00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भारापुर में उपस्थित होना होगा।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now