Advertisement

Himachal News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद की सातवीं कक्षा की छात्रा गरिमा की कलाकृति सर्वश्रेष्ठ, हासिल किया प्रथम स्थान

🔴📰DJN, Himachal Pradesh News
नाहन (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद की सातवीं कक्षा की छात्रा गरिमा ने अपनी कला से नया कीर्ति स्थापित किया है। नाहन डाइट में आयोजित जिला स्तरीय रंगोत्सव एवं कला उत्सव में गरिमा की कलाकृति को प्रथम स्थान हासिल हुआ है। मोगीनंद स्कूल की 13 वर्षीय इस छात्रा ने भगवान बुद्ध की नायाब कलाकृति बनाकर विद्यालय के साथ साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मोगीनंद स्कूल की प्रधानाचार्य शिभा खन्ना ने इस उपलब्धि के लिए छात्रा सहित उसके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी है। एसएमसी सदस्यों की ओर से भी उक्त छात्रा की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय स्टाफ, अभिभावकों और छात्रा को शुभकामनाएं दी हैं।