Advertisement

Sirmaur : रावमा विद्यालय कोटड़ी व्यास की 5 छात्राएं करेंगी जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

🔴📰DJN Sirmaur News
पांवटा साहिब (सिरमौर)। उपमंडल पांवटा साहिब के दून क्षेत्र के कोटड़ी व्यास स्कूल की 5 छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं। जानकारी के मुताबिक अंडर 14 छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में कोटड़ी व्यास स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तर पर प्रवेश किया था। इसी कड़ी में स्कूल की 5 छात्राओं दीपिका, श्वेता, मनीषा, पायल और प्रीति का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। कल यानी रविवार 06 अक्टूबर से 09 अक्तूबर तक शिमला के सुन्नी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ये पांचों छात्राएं जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगी। कोटड़ी व्यास स्कूल के प्रधानाचार्य रघुबीर चौहान सहित सभी स्टाफ और एसएमसी सदस्यों ने खिलाड़ी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत की कामना की है।