Advertisement

Sirmaur : राज्य स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता पांवटा साहिब में आयोजित, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया शुभारंभ

🔴📰DJN Sirmaur News
पांवटा साहिब (सिरमौर) – राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में अंडर-19 राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल जीवन के लिए नितांत महत्वपूर्ण है। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ साथ व्यक्तित्व का भी विकास होता है। जीवन में मेहनत बहुत ज़रूरी है इसलिए खेल के साथ पढ़ाई भी ज़रूरी है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को नौकरियों में 3 प्रतिशत की प्राथमिकता दी जाती है। इसी बीच उन्होंने राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब की चारदीवारी की मुरम्मत के लिए धन राशि देने तथा अंडर-19 राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं के लिए दो लाख की राशि देने की घोषणा की। इस समारोह में यूथ कांग्रेस के महासचिव कंवर ठाकुर और हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस कालाअंब के वाइस चेयरमैन विकास बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान रहे। इस राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 12 ज़िलों की कुल 16 टीमों के 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस अवसर आनंद परमार, सीता राम शर्मा, भारत भूषण मोहिल, अश्विनी शर्मा, अवनीत सिंह लांबा, एसडीएम गुंजित सिंह चीमा, एसडीपीओ अदिति सिंह, जीएम डीआईसी रचित शर्मा, दलीप तोमर, उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा राजीव ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अध्यापक मौजूद रहे।