Himachal News : उत्तर भारत का पहला क्रूज बिलासपुर पहुंचा, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस खबर को सुनें

🔴DJN Himachal News
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में उत्तरी भारत पहला क्रूज पहुंच चुका है। अब गोबिंद सागर झील में शीघ्र ही क्रूज का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे क्षेत्र में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। इस क्रूज में 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
क्रूज के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की जा रही है। विशेषकर इस का श्रेय बिलासपुर के जिला उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक को जाता है, जिनके प्रयासों से इस ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार किया गया। लिहाजा, इस क्रूज के संचालन से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए यह एक अनूठा अनुभव होगा। बिलासपुर आने वाले पर्यटकों को अब क्रूज में सैर करने का मौका मिलेगा। जिससे वह गोबिंद सागर झील में सैर का नजारा ले सकेंगे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now