किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हाे गई। अन्य तीन लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक मनरेगा कामगार महिलाओं को लेकर एक पिकअप जीरो प्वाईट से गांधी मोहल्ला स्टेडियम लेकर जा रही थी। जैसे ही महिलाओं को लेकर पिकअप गांधी मोहल्ला स्टेडियम के दूसरे मोड़ पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दो महिलाओं की मौत स्वास्थ्य केंद्र पूह में हुई।
वहीं चालक समेत अन्य तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पूह में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ रेफर कर दिया गया है। वहां से महिलाओं की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। घायलों को रिकांगपिओ अस्पताल से एंबुलेंस के जरिये कड़छम पहुंचाया गया और यहां से हेलिकॉप्टर से शिमला भेजा गया। इस हादसे में सरिता नेगी (38), छवांग जागमो (40), इंद्रमणी (35) की मौत हो गई।
चालक दीपक (40), शांति देवी (35), सुरेंद्रा नेगी (32) और सनम छोकिद (40) घायल हुए हैं। सभी मृतक व घायल महिलाएं पूह की हैं और चालक नेपाली मूल का है। थाना प्रभारी पूह शिव कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और शव सहित घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आगामी अन्वेषण जारी है।
Himachal News : किन्नौर में एक सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत, 4 लोग घायल
